गाजीपुर। शिक्षा की अलख जगाने की नई पहल का शुभारंभ होने जा रहा है।शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए डालिम्स जखनियां का आगाज होने जा रहा है। जन जन तक शिक्षा को पहुंचाने के उद्देश्य से आमिर अली का एक और प्रयास जारी है। उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाना और बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है। यह पहल न केवल शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प भी लेती है।डालिम्स जखनियां स्थानीय स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त शैक्षिक केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसमें बच्चों के लिए नवीनतम शिक्षण तकनीकों का उपयोग, प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति और सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता शामिल है। लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ना है।डालिम्स को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमारे बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब उन्हें भी शहरों की तरह अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।” यह पहल नई पीढ़ी को सशक्त बनाने और क्षेत्र में शैक्षिक क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।डालिम्स जखनियां शुभारंभ शुक्रवार 28 मार्च को एक समारोह के साथ किया जाएगा।जिसमें स्थानीय नेता, शिक्षाविद् और सारे समुदाय के लोग शामिल होंगे। इस परियोजना से न केवल जखनियां बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी शिक्षा का स्तर ऊंचा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। यह प्रयास शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। समारोह के मुक्त अतिथि डालिम्स सनबीम स्कूल के डायरेक्टर बाबा प्रदीप मधोक होंगे। विशिष्ट अतिथि में विधायक ओ.पी. सिंह,विधायक गाजीपुर डॉ. वीरेंद्र यादव, विधायक गाजीपुर सदर जय किशुन साहू, आशुतोष सिन्हा एमएलसी शामिल होंगे। क्षेत्रीय लोगो ने डालिम्स सनबीम स्कूल जखनियां के निदेशक आमिर अली को क्षेत्र में इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
