Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल विश्व गायत्री महिला मंडल प्रमुख की राष्ट्रीय प्रभारी शैफाली जीजी का 27 मार्च को होगा गाजीपुर में आगमन

अखिल विश्व गायत्री महिला मंडल प्रमुख की राष्ट्रीय प्रभारी शैफाली जीजी का 27 मार्च को होगा गाजीपुर में आगमन

गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की महिला मंडल प्रमुख व नारी जागरण अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी, शान्तिकुंज हरिद्वार की युवा प्रतिनिधि शैफाली जीजी का शुभागमन गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पर दिनांक 27 मार्च दिन गुरूवार को अपराह्न 12 बजे हो रहा है। गायत्री शक्तिपीठ जनपद गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी व जनपद प्रमुख सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि आदरणीया जीजी का गाज़ीपुर में ये प्रथम आगमन हो रहा है। शैफाली जीजी के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर मां गायत्री व गुरूदेव माताजी के समाधि स्थलों का दर्शन पूजन करने के साथ ही भटका हुआ देवता का मंदिर, नवीन साहित्य स्टॉल, एक्यूप्रेशर पार्क व औषधीय वाटिका आदि का लोकार्पण किया जायेगा इसके साथ ही वे उपस्थित गायत्री परिजनों को संबोधित भी करेंगी। गायत्री परिवार जनपद गाजीपुर के जिला समन्वयक लौहर सिंह यादव ने जनपद के सभी प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल और सभी शाखाओं के गायत्री परिजनों से आग्रह किया कि परम् आदरणीया जीजी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए दोपहर 12 बजे तक सभी अपने इष्ट-मित्रों व सहयोगियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पर पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …