Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: गोमती नदी में नहाने गयें तीन बालक डूबे, एक का मिला शव, दो की तलाश जारी  

गाजीपुर: गोमती नदी में नहाने गयें तीन बालक डूबे, एक का मिला शव, दो की तलाश जारी  

गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के गौरहट गोमती नदी में नहाने गये तीन मासूम बालक डूब गए, घटना की जानकारी नाविकों ने पुलिस को दी, सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव पहुँच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गौरहट गाँव निवासी दीपांशु (9) पुत्र श्यामसुंदर, रिषभ कुमार (8) पुत्र सिकंदर व आरके कुमार (10) पुत्र द्वारिका दोपहर करीब 12 बजे नदी नहाने के लिए निकले और नहाते समय तीनो गहरे पानी मे चले गये, और डूबने लगे डूबते समय स्थानीय नाविकों ने देखा तो उन्हें तत्काल बचाने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नही चला। घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी सूचना पर पहुची खानपुर स्थानीय नाविकों और ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे मासूमो को निकालने में जुट गई। घंटो मशक्कत के बाद दीपांशु कुमार (9) पुत्र श्यामसुंदर के शव को बरामद कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक अन्य दो बालको का सुराग नही लग पाया है जिसकी खोजबीन जारी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …