Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर में आयोजित होगा टाटा आईपीएल फन पार्क, सेमीफाइनल-2 व फाइनल मैच का मजा लेंगे क्रिकेट प्रेमी

गाजीपुर में आयोजित होगा टाटा आईपीएल फन पार्क, सेमीफाइनल-2 व फाइनल मैच का मजा लेंगे क्रिकेट प्रेमी

गाजीपुर। पूरे देश में टाटा आईपीएल 2025 का शबाब चरम पर है। बच्‍चे, युवा खिलाड़ी, बुजुर्ग सभी टाटा आईपीएल 2025 के नशे में झूम रहे हैं। बीसीसीआई ने गाजीपुरवासियों के लिए टाटा आईपीएल के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लुत्‍फ उठाने के लिए शानदार फन पार्क का आयोजन किया है। यूपीसीए एपेक्‍स कमेटी के सदस्‍य संजीव कुमार सिंह बंटी ने बताया कि गाजीपुर के लिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई ने लगातार चौथी बार टाटा आईपीएल फन पार्क का आयोजन स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज के मैदान पर 23 और 25 मई को आयोजित किया है। फन पार्क का आयोजन यूपी में केवल चार जगहों पर हो रहा है जिसमे गाजीपुर का नाम भी शामिल है। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में क्रिकेट के प्रति बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई और यूपीसीए फन पार्क की कमेटी ने यह निर्णय लिया है। उन्‍होने बताया कि पिछली बार फन पार्क का लुत्‍फ हजारों दर्शकों ने उठाया है। फन पार्क के आयोजन के लिए अभी से गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष शास्‍वत सिंह व उनकी टीम लग गयी है। आयोजन के संबंधित हर कार्य को पूरा किया जा रहा है। जिला व पुलिस प्रशासन ने सहयोग देने के लिए सहमती दे दी है। उन्‍होने बताया कि यूपीसीए में खिलाडि़यों के रजिस्‍ट्रेशन के लिए पोर्टल खुल रहा है, सभी खिलाडि़यों से अनुरोध है कि अपने सुनहरे भविष्‍य के लिए रजिस्‍ट्रेशन अवश्‍य करायें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …