गाजीपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर कश्मीर के लाल चौक पर भाजपा नेता आनंद सिंह और आदित्य सिंह ने तिरंगा फहरा कर शहीदों के साथ जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता आदित्य सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसी लाल चौक पर तिरंगा फहराकर जीवन का आखिरी सभा को सम्बोधित किया था और कहा था कि एक देश एक संविधान की स्थापना के लिए वह अपने को बलिदान कर देंगे। उनके संकल्प को मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर के पूरा किया है। हम युवाओं का यह कर्तव्य है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को आत्मसात करते हुए विकसित भारत की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करें।
