गाजीपुर। सूर्यनाथ यादव अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल गाज़ीपुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल गाजीपुर के जिला कार्य समिति के पदाधिकारी जिला प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष विधानसभा के अध्यक्षों एवं ब्लाक के सेक्टर प्रभारी को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश महासचिव स्वर्गीय नेम नारायण राय जी की 25वीं पुण्यतिथि दिनांक 30 मार्च दिन रविवार समय 10:00 बजे उनके निवास स्थान जहां पर जिला राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय भी स्थित है स्थान शास्त्री नगर सदर तहसील के पीछे मनाई जाएगी …साथ ही होली मिलन समारोह भी संपन्न होगा तथा दल को मजबूत करने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में समय से अवश्य भाग लेने का कष्ट करें अन्य साथियों को ही बताने का कष्ट करें जो व्हाट्सएप पर नहीं जुड़े हैं या वह आना चाहते हैं उन्हें भी याद किया जाए।
