गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गंगा तट पर बुधवार को मुंडन संस्कार करने के लिए गए एक परिवार के कुल चार लोग डूब गए जिसमें से तीन को बचा लिया गया तथा एक लड़का डूब गया जिसकी तलाश जारी है वही बचाए गए लोगों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार बेलपाथर गांव निवासी राजू शर्मा अपनी बेटी का मुंडन संस्कार करने गौसपुर गंगा तट पर गए थे वह परिवार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कोयला बाबा गंगा तट पर गए हुए थे पूजन के बाद कुछ लोग गंगा में स्नान करने लगे इसी दौरान चार लोग गहरे पानी में चले गए जिसमें से उपेंद्र शर्मा 40 उनका बेटा रौनक शर्मा उर्फ गोलू 16 वर्ष शैलेंद्र उर्फ राजू शर्मा 32 वर्ष बड़ाई पर शादियाबाद के रिश्तेदार प्रिया शर्मा 24 शामिल है जिन्हें डूबते हुए देखगोताखोर मल्लाहओ ने उसमें से तीन लोगों को तैर कर बचा लिया लेकिन गोलू का कहीं अता-पता नहीं चला। गोलू हाई स्कूल का छात्र भी था मौके पर तहसीलदार राम जी एवं कोतवाली पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई वहीं इस घटना को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
