Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ रोवर्स रेंजर्स समागम

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ रोवर्स रेंजर्स समागम

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 33 वां रोवर्स / रेंजर्स समागम का भव्य शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर , कालेज की प्राचार्य प्रो अनीता कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ जगदेव, पूर्व रोवर रेंजर्स संयोजक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हाथों दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन द्वारा हुआ। मंचस्थ  अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति  चिन्ह  एवं स्कार्फ  द्वारा  किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ‘स्काउट ध्वज’ फहराया तथा प्रतिभागी रोवर्स / रेंजर्स ने मार्च पास्ट करते हुए ध्वज को सलामी दी। इस समागम में  गाजीपुर एवं जौनपुर जनपद के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज जौनपुर, पीजी कॉलेज गाजीपुर, राजकीय महिला कॉलेज, गाजीपुर एवं महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय, गाज़ीपुर की कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। आयोजन सचिव डॉ. शिव कुमार ने औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिवद्धता, निष्ठा और समार्पण किसी भी कार्य को सफल बनाने के मूल मंत्र है। सेवा के संकल्प के साथ रेंजर प्रभारी का दायित्व अब तक निभाया है आज विश्वविद्यालय समागम का आयोजन सचिव का दायित्व मिला है। यह जितना रोमांचक है उतना ही चुनौतीपूर्ण है। लेकिन आप सबके साथ होने से मेरा हौसला बढ़ा है। मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में सेवा का बहुत महत्व है। जो भी विद्यार्थी आज इस आयोजन में सम्मिलित हुआ है वह अपने महाविद्यालय में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों से श्रेष्ठ है। रोवर्स / रेगर्स द्वारा हम जीवन के पाठ को सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि  डॉ जगदेव ने कहा कि मेरा संबंध रोवर्स/रेंजर्स से बहुत घनिष्ठ रहा है। मैंने इसे अपने जीवन का मूल मंत्र माना है। यह मंच किशोर और युवाओं को नागरिकता का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करता है। यह सेवा के अवसरों में भी लाभ प्रदान करता है। प्राचार्य प्रो अनीता कुमारी ने कहा कि रोवर्स/ रेजर्स का समागम हमारे लिए गौरव की बात है। इसके आयोजन एवं प्रबंधन में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान है। मेरी कामना है कि इस बार भी मेरा विश्वविद्यालय प्रदेश चैम्पियन बने। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका कीर्ति का विमोचन भी किया गया। दोपहर की भोजन की पक्ष सभी रोवर्स रेंजर्स की मार्च पास्ट वर्दी धीवर्ष शिष्टाचार पोस्ट पर स्थित की तंत्र पर व्याख्यान वाद विवाद तथा प्राथमिक सहायता की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रोवर्स रेंजर्स ने अपनी कुशल और मेधा का प्रदर्शन किया। शाम को कैंपियर की पक्ष सांस्कृतिक संध्या के तहत लोकनाथ और लोक गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिताएं संचालित हुई और सांयकालीन कार्यक्रम जारी रहा। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रविंद्र कौर सोखी सहायक प्रादेशिक आयुक्त वाराणसी एवं आभार ज्ञापन डॉ निरंजन कुमार यादव ने किया। डॉ बृजेश जैसवाल, डॉ सुशील कुमार तिवारी, प्रोफेसर मुक्ता  राजे, डॉ पारुल सिंह, डॉ रेखा मिश्रा, डॉ अतुल सिंह, डॉ मनोज मिश्रा, मोहम्मद हलीम, अशोक कुमार सिंह पप्पू, डॉ अरविंद दुबे, अमित रघुवंशी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं टीम प्रभारी उपस्थित रहे। स्काउट गाइड की ओर से दिनेश यादव राकेश मिश्रा प्रमोद कुमार यादव ज्ञान चौहान ज्योत्सना बिन इनामुल्लाह अंसारी गोवर्धन प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत एवं कार्यक्रम संयोजन में डॉ अकबरे आजम, डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ विकास सिंह, डॉ नेहा कुमारी, डॉ सारिका सिंह, डॉ राजेश यादव डॉ शशिकला जायसवाल, डॉ शैलेंद्र यादव, डॉ गजनफर सईद, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ रामनाथ केशरवानी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: लोक संगीत, गोष्‍ठी, कवि सम्‍मेलन और मेला के माध्‍यम से सरकार की योजनाओं का होगा बखान

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने …