गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने जन्मदिन पर गाजीपुर के 43 पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल की दरियादिली को लेकर गरीब परिवार लगातार दुवाएं दे रहे हैं। चंचल एक ऐसे एमएलसी हैं जिन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में भी दिल खोलकर गरीबों के इलाज के लिए लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवा रहे हैं। इसको लेकर उनको बधाइयाँ भी मिल रही हैं। गाजीपुर की सातों विधान सभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री और एमएलसी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। सहायता प्राप्त करने वालों में महुलिया के लीला देवी को 190000, रजौली के विरेन्द्र खरवार को 150000, खुटहीं के बिन्दा सिंह को 250000, कुण्डेसर के फुलतारा देवी को 250000, अहिरौली के सूर्यजीत शर्मा के 300000, शेरमठ के कृष्णा सिंह यादव को 271000, बंधवा के अजय कुमार को 100000, जगदीशपुर के सिपाही के 125000, मदनपुर के अतुल कुमार सिंह को 125000, मठिया के सनफुलिया के 200000, कस्बा कोइरी की घुरिया देवी के 50000, सिलाईच की सृष्टि राय को 75000, देवकठियां की माधुरी देवी को 200000, चितावनपट्टी के एस0 नाथ को 190000, जगदीशपुर के विरेन्द्र सिंह के 150000, सुवहवल के रामेश्वरनाथ यादव के 150000, लट्ठूडीह के श्याम राय के 250000, रामगढ़ के डिम्पल राय के 200000, रेवतीपुर की संगीता मिश्रा के 175000, चिउटहाँ के छोटेलाल गुप्ता के 125000, अतिगांवाँ की रीता को 200000, आराजी कस्बा के संजय मांदनवार के 127500, लोनेपुर की पुनीता पाण्डेय 300000, सिंगेरा के उदय प्रताप सिंह को 200000, जोगामुसाहिब की प्रियदर्शनी राय को 190000, उसियां के सदफराज खाँ को 250000, तिरछी के मालमीकि के 150000, शेरपुर की प्रेमशीला राय को 125000, बैरवाँ के मुन्ना कुशवाहा को 300000, अगस्ता के रामनरायन सिंह कुशवाहा के 200000, आमघाट के सन्तोष श्रीवास्तव को 250000, शिशुवापार की दीपशिखा के 250000, मुगलानी चक की अनुराधा चौहान के 150000, रमदोपुर के अरूण कुमार पाण्डेय के 450000, चक्काबांध के नथुनी गिरि के 150000, रेवतीपुर के विजय राय के 50000, बासीपुर के मनोज कुमार को 190000, महिचा के पारस पाथ को 150000, फोलादपुर के उपेन्द्रनाथ सिंह को 150000, नाथूपुर के रामज्ञानी राम को 50000, केशरूवा की विद्यावती को 300000, गोंड़ा के सुरेश राम को 250000, राजापुर की किशोरी देवी को 150000, बसुका के कन्हैया राजभर 175000, गाई ंके विजयी राम को 400000, रेवसा की परमेश्वरी को 250000, रूई मण्डी की छाया सिंह को 150000, बेमुआ के अंशू सिंह को 500000, सादात के रामानन्द जायसवाल के 150000, देवसिहां की असरफी के 450000, बरहपुर के शैलेन्द्र कुमार प्रजापति को 150000, डाहीं के मनोज कुमार सिंह को 250000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। एम0एल0सी0 ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। एम0एल0सी0 विशाल सिंह चंचल ने कहा कि गरीबों के लिए इसी तरह आगे भी मदद की जायेगी। अगर कोई भी गरीब परिवार पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहा है तो हमारे कार्यालय में सम्पर्क करके अनुरोध पत्र दे सकता है। जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि दिलाने की कोशिश की जायेगी।
