गाजीपुर। नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मंगलवार को जंगीपुर तथा जहुराबाद विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह आयोजित स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्थानीय देवी देवताओं के मंदिरों मे मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर स्वागत अभिनन्दन से अभिभूत ओमप्रकाश राय ने अंधऊ, जंगीपुर, बिरनो, ढेबुहा चट्टी, बद्धुपुर, मलेठी, हरहरी, मरदह, महाहर , सलामतपुर चट्टी, बहादुरगंज ,कासिमाबाद, बाराचवर, लठ्ठूडीह आदि जगहों पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै भारतीय जनता पार्टी का सेवक स्वरूप सिर्फ एक कार्यकर्ता था कार्यकर्ता हूं और आजीवन कार्यकर्ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं के इस प्यार, आशीर्वाद तथा उत्साह की उर्जा मेरे दायित्व निर्वहन मे निधि स्वरूप मुझे सदैव उर्जावान और जिम्मेदारी के प्रति इमानदार रहने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी। ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश व प्रदेश मे जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कार्य किया जा रहा है,मा मनोज सिन्हा जी द्वारा जिस गति से जिले का विकास 2014 से 2019 के बीच किये गये उस विकास गति को पुनः प्रारम्भ करने तथा उनके सोच और सपनों को साकार करने के लिए हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पद, प्रतिष्ठा और पैसे के लिए काम नहीं करता ऐसा करने के लिए इस देश, प्रदेश मे सपा, बसपा, कांग्रेस जैसे अन्य बहुत सारे राजनीतिक दल है। लेकिन आप कार्यकर्ताओं को मै आश्वासन देता हूं आपके सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता और खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं है। ओमप्रकाश राय पूर्व जिलाध्यक्ष तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह के रौजा स्थित आवास पर पहुंचकर भेट किया, जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन विजय लक्ष्मी, सत्यनारायण गुप्ता, बिरनो मे सुनील कुशवाहा, मलेठी मे प्रधान प्रतिनिधि धन्नजय प्रजापति,हरहरी मे आशुतोष चौबे,मरदह मे जितेन्द्र नाथ पांडेय के स्कूल पर आयोजित समारोह को संबोधित किया तथा बद्धुपुर,महाहर धाम, बहादुरगंज मे चंडी माई सहित आदि अन्य अनेक मन्दिरो पर मत्था टेककर अपने संगठन मजबूती के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी रहे पारसनाथ राय, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू,दयाशंकर पांडेय, श्यामराज तिवारी,मनोज सिंह,मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मनोज गुप्ता ब्लाक प्रमुख,विष्णु प्रताप सिंह,संकठा मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी,अनिल राजभर,विश्व प्रकाश अकेला, अखिलेश राय,किरन सिंह,,पंकज राय, मन्नु राजभर, राजेश चौहान,पवनसुत गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, मारकंडे गुप्ता, सरोज भारती, लहजू कुशवाहा, हनुमान यादव, चतुर्भुज चौबे, रामलाल सिंह, शक्ति सिंह, राकेश यादव, राकेश राय,विनोद गुप्ता,सरोज भारती,अनिल राजभर, प्रदीप राजभर ,लल्लन सिंह,लाल बहादुर चौबे, नरेंद्र कुशवाहा, कौशल्या,अमित तिवारी,राजेश कुशवाहा,अभय प्रताप सिंह,, कंचन गीरी सहित सभी मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम में भिन्न भिन्न जगहों पर उपस्थित रहे ।
