गाजीपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजीपुर ने प्रधानाचार्य मदरसा अजीमिया इस्लामिया बड़ापुरा एवं मदरसा जामिया करीमिया दिलदारनगर गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया है कि 17.03.2025 द्वारा हज-2025 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को जिला स्तर पर दिनांक 02.04.2025 से 20.04.2025 के मध्य प्रशिक्षण कराये जाने हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा चयनित प्रशिक्षक मुम्ताजुर रहमान कैसर, नियर आदर्श बाल विद्यालय ककरमा, वाराणसी मो0 नं0-9451145962 को नामित किया गया है। उन्होने चयनित प्रशिक्षण रहमान कैसर से हज-2025 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
