गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि समस्त जनपद के फुटकर बिक्री की आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लाटरी पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसकी द्वितीय चरण की ऑनलाईन ई-लाटरी दिनांक 27.03.2025 को अपरान्ह 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट (रायफल क्लब) गाजीपुर में होना नियत है। उन्होने चयन समिति के सम्मानित सदस्य के रूप में द्वितीय चरण की ई- लाटरी हेतु सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेगे तथा लाटरी स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।
