Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सरकारी कार्यालयों व भवनों पर भी लगे स्मार्ट मीटर- विद्युत मजदूर पंचायत

सरकारी कार्यालयों व भवनों पर भी लगे स्मार्ट मीटर- विद्युत मजदूर पंचायत

गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर की एक आपातकालीन बैठक सैदपुर स्थित खंडी कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन लखनऊ का स्पष्ट आदेश है कि सरकारी कार्यालय/भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाया जाए किंतु गाजीपुर में विभागीय अधिकारी एवं जीएमआर कंपनी द्वारा कर्मचारियों एवं विभागीय पेंशनर्स को फोन कर स्मार्ट मीटर लगाने  हेतु परेशान किया जा रहा है। जबकि इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999 एवं ट्रांसफर स्कीम 2000 के तहत विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना मीटर मासिक फ्लैट रेट के आधार पर वेतन से कटौती करते हुए सुविधा प्रदान की गई है जो सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के वेतन से प्रतिमाह कटौती हो रही है।विजय बहादुर बाबू ने बताया कि रेलवे अपने कर्मचारियों को पूरे परिवार सहित पास की सुविधा देता है , बैंक अपने कर्मचारियों को कम ब्याज पर लोन देता है और लगभग सभी विभाग अपने कर्मचारियों को कुछ न कुछ सुविधा देता है किंतु पावर कॉरपोरेशन कर्मचारियों को सुविधा कहां से मुहैया कराता बल्कि जो सुविधा पूर्व से मिली आ रही है उसको भी समाप्त कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का संगठन पुरजोर विरोध करेगा यदि जोर जबरदस्ती की गई तो संगठन व्यापक आंदोलन हेतु बाध्य होगा। सभा में मुख्य रूप से निर्मल चटर्जी, कलीम, विवेक, गणेश, भानु, सलाउद्दीन, प्रशांत, सुनील, चंदन पांडे, शाहिद हाफिज, अखिलेश चौहान सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षण महत्तिम बाबू ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन के द्वितीय चरण में 27 मार्च को होगी ई-लाटरी

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि समस्त जनपद के फुटकर बिक्री की आबकारी …