गाजीपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध टाइल्स एवं मार्बल विक्रेता कमला टाइल्स एवं मार्बल के तत्वावधान में होलीमिलन व कारीगर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में आरएके, सेरेमिक्स कम्पनी और सोमानी सेरेमिक्स कंपनी के बड़े अधिकारियों ने कारीगरों को सम्मानित कर उनकी बातों को सुना। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमला टाइल्स एवं मार्बल के प्रोपराइटर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि कारीगरों के स्नेह ने हमें नार्थ इंडिया में नंबर वन टाइल्स एवं मार्बल विक्रेता कंपनी बनाया है। उन्होने बताया कि टाइल्स के क्षेत्र में कारीगरों के प्रेम ने पंडित जी के नाम से हमें इस क्षेत्र का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया। 30 वर्ष पहले हमने यह कारोबार शुरु किया तबसे लेकर आजतक हर नये और पुराने घरों, मंदिरों, होटलों, काम्प्लेक्सों में पंडित जी की टाइल्स लगी रहती है। कमला टाइल्स एवं मार्बल के शोरुम में ब्रांडेड टाइल्स बहुत ही कम कीमत पर लोकल रेट पर बिक्री होती है। कमला टाइल्स जिले की एक ऐसी फर्म है जो ब्रांडेड कंपनी के टाइल्स आरएके सेरेमिक्स दुबई वाली सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड का केवल प्रोडक्ट बेचती है। आरएके सेरेमिक्स टाइल्स एक विश्व स्तरीय टाइल्स कंपनी है जो 150 देशों में अपनी टाइल्स बेचती है। उन्होने कारीगरों से कहा कि आप लोगों के हर सुख-दुख में कमला टाइल्स के पंडित जी खड़े हैं। आने वाले समय में आप लोगों के बदौलत हम देश के सबसे बड़ी टाइल्स विक्रेता फर्म बनेंगे। इस अवसर पर आरएके सेरेमिक्स के रिजनल मैनेजर शैलेंद्र मिश्रा, एरिया मैनेजर अनुप कुमार मिश्रा, एरिया मैनेजर कामिल और सोमानी सेरेमिक्स के जोनल मैनेजर सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे। कमला टाइल्स एवं मार्बल के अनिता त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर मिंटू उपाध्याय, राजू तिवारी, प्रमोद जी, मुन्ना, कन्हैया, दिलीप सहित सैकड़ों टाइल्स मिस्त्री उपस्थित थे।