गाजीपुर। जमानियां में माहे ए रमजान मुबारक के शुरू हुई दूसरे अशरे यानि सोमवार को नगर कस्बा पठान टोली मोहल्ला स्थित चार मीनार मस्जिद कुरान पाक मुकम्मल हुआ। इस मौके पर चार मीनार मस्जिद के प्रबंधक शैय्यर खान वारसी ने बताया कि मोहल्ले वासियों की तरफ से हाफिज साहब को नजराना पेश किए गए। इस दौरान उनको कपड़ा भी दिया गया। बताया जाता है। की चार मीनार मस्जिद पर रंग बिरंगी झालरों से रोशनी की गई और फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही नमाजियों ने नजराना हाफिज साहिल अख्तर साहब को फूल माला पहन कर मुबारकबाद पेश की साथ ही तोहफे भेंट किया। शैय्यर खान ने इस शब की फजीलत बया की उन्होंने बताया कि 16 रमजान पूरे होने के साथ दूसरे अशरा माफिरत का रुखसत होने वाला है। माहे ए रमजान मुबारक का महीना बड़ी अजमत ब बरकत का महीना है। इस मुबारक महीने की बरकत से अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को बक्श देता है। हमें अल्लाह की राजा हासिल करने के लिए इबादत व तिलावत कर गुनाहों से तौबा करनी चाहिए। मिस्किनो से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। जकात दें झूठ बुराई चोरी जिना से बच्चे इसके साथ ही सलातो सलाम पेश किया। और उसके बाद दुआ की गई। उक्त मौके पर नेसार वारसी खान, मोहम्मद आरिफ खान, अजहर खान, वकील खान,हयात वारिस खान,सद्दाम खान,सोनू खान,शमीम हसन खान, जैद खान,लालू राईन,हसीन सिद्दीकी, रफीउल्लाह अंसारी, नदीम सलमानी, असलम सलमानी, अरशद खान, इस्लाम खान, खुर्शीद खान मौलाना जुल्फेकार आदि रोजेदारों ने अपने हैसियत के मुताबिक नजराना पेश किया।
