गाजीपुर। सोन्हुली ग्राम के पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन सिंह यादव उम्र 50 वर्ष की सङक दुर्घटना मे मॊत होने से रसूलपुर चॊकहवा पॆतृक निवास स्थान पर श्रदांजली सभा आयोजित किया गया जिसमे ब्लाक के विभीन्न अंचलो से आये हुए ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित हजारों लोगो ने भाग लिया। श्रदांजली सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की किसी परिजन की मॊत होने पर यादव समाज मृत्यु भोज का बहिष्कार कर श्रदांजली सभा आयोजित करेगा जिसमे यादव समाज अग्रणी भूमिका निर्बाह करेगा। उपस्थित लोगो का आहवान करते हुए वक्ताओ ने कहा सामाजिक कुरूतियो को समाप्त कर यादव समाज अब मृत्यु भोज के बदले श्रदांजली सभा आयोजित करेगा।इस अवसर पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव,रामवचन यादव,जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव,रिंकू यादव, उमा यादव,भगवान दास यादव,शोभनाथ यादव,दरोगा यादव,धर्मबीर यादव,सुर्दशन यादव,रामानन्द यादव,कृष्णानन्द यादव,जनार्दन यादव,अरविन्द यादव,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अशोक वर्मा,शिवमूरत यादव,कपिलदेव यादव,योगेन्द्र सोनकर,विजय बिन्द,नन्दलाल यादव,जंगबहादुर यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।
