गाजीपुर। कठवा मोड़ थाना नोनहरा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत से एक युवक की मौत और दो युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार के दिन शुक्रवार को राष्टीय राजमार्ग 31 गाजीपुर बलिया पर स्थित कठवा मोड़ बाजार के पश्चिम तरफ भारतीय स्टेट बैंक के पास एक मोटरसाइकल पर दो सवार व्यक्ति गाजीपुर जा रहे थे और सामने से गाजीपुर से एक मोटरसाइकिल सवार मुहम्मदाबाद के तरफ जा रहा था कि दोनों के तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने और आमने सामने जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जब दो घायल व्यक्तियों को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया । मौके पर पास लोगों द्वारा मृतक की पहचान स्थानीय फतेहपुर अटवा निवासी 20 वर्षीय युवक विशाल कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नरेश कुमार के रूप में किया गया जब की घायलों में स्थानीय लक्ष्मीपुर गांव निवासी गोविंद कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 15 वर्ष है। जब की दूसरा घायल 40 वर्षीय अनु प्रसाद पुत्र राजनयरायण प्रसाद कोतवाली थाना क्षेत्र के भूतहीयाताड़ का निवासी है इस संबंध में नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का खबर सुनकर त्यौहार के दिन फतेहपुर अटवा और लक्ष्मीपुर गावो में मातम छा गया । परिजनों का रो रो हुआ बुरा हाल। होली के अवसर पर गांव में खुशियों का माहौल था लेकिन ऐसा खबर सुनकर सबकी आंखें नम हो गई।
