Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुस्लिम समुदाय ने निकाला होली जुलूस, नोनहरा में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा

मुस्लिम समुदाय ने निकाला होली जुलूस, नोनहरा में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा

ग़ाज़ीपुर। देश मे जहाँ एकओर होली और जुमे की नमाज एक साथ कैसे होगी को लेकर चर्चा हो रही थी, वही ग़ाज़ीपुर की ग्रामसभा नोनहरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा होली का जुलूस निकाल कर गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखा। यह बात और है कि यह पहली बार नही हुआ है, यह जुलूस मुस्लिम समुदाय द्वारा करीब तीन दशक से निकला जा रहा है। इस बारात का स्वागत थानाध्यक्ष नोनहरा खुद करते है। हर साल की तरह इस साल भी शुक्रवार को ग्राम प्रधान नोनहरा अयातुल्लाह राइनी और श्रीकांत उपाध्याय घोड़े पर सवार होकर  चौक बाजार से निकले। जुलूस में हाथी, घोड़ा, ऊँट और गानाबाजा के साथ सैकड़ो की संख्या में दोनों समुदाय के लोग बारात ले कर निकले। जगह जगह पर बारात का स्वागत हुआ। स्वागत करने वालो में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। अंत मे बारात नोनहरा थाना पहुची,जहाँ थानेदार दीपक कुमार की अगुआई में पुलिसकर्मियों ने बारात का स्वागत किया। इस मौके पर अयातुल्लाह राइनी ने बताया कि यह जुलूस करीब 30 वर्ष से निकल रहा है, जिसका नेतृत्व मुस्लिम समुदाय के लोग ही करते है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बदरुल इस्लाम,लक्ष्मण,मुन्ना कमलापुरी,मदमोद कमलापुरी, जितेंद्र कुशवाहा, शुबरती राइनी, शाफुल्ला खान,अबरार अहमद,मुख्तार राइनी,नेहाल जावेद, लुकमान अली, गुफरान,शमीम,राकेश गुप्ता, बेचू गुप्ता, बीरा, राम विलाश, सुरेंद्र यादव, रामचीज यादव, सोनू, पन्नू,बेचू,लाल बाबू, शमशाद, इरशाद मास्टर सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने गाजीपुर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, दिया आवश्‍यक निर्देश

गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र , वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया …