गाजीपुर। लट्ठूडीह स्थित गांधी नगर के डालिम्स सनबीम स्कूल में होली मिलन समारोह का भव्यता से लब्ध आयोजन सम्पन्न हुआ. विद्यालय के प्रशासनिक संकुल स्थित बहुउद्देशीय सभागार में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय की उपस्थिति में अनुक्रम से कक्षावार स्कूल के छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगा कर रंग पर्व उर्फ़ होली उर्फ़ वसंतोत्सव के उत्कर्ष की बधाई दी. डालिम्स सनबीम स्कूल परिसर में होली के रंगों और तोरण से सुसज्जित विशेष दीर्घा में छात्रों ने रंग से एक दूसरे को हमरंग और खुशरंग बनाया तथा अपने जीवन में रंग की तरह होने और लोगों के सरोकार, व्यवहार, संस्कार, आचार, विचार, सम्मान की संस्कृति में भाईचारे के रंग के रसायन से प्रेम के विलयन का प्रतिज्ञान किया। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर परिसर में उल्लासपूर्ण आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर विद्यालय के निदेशक हर्ष राय ने कहा कि होली का पर्व समझौता, सामंजस्य, सहयोग, विचारधारा, एकमतता, शुभचिंतना, मेलजोल, प्रेम और हित का भाव रख कर सद्भाव के अर्थ को विस्तार देते हुए लोगों के बीच आपसी समझ और विश्वास, कृपा और करुणा, स्वभाव और राय, सुहृद कार्रवाई और सचेत अनुकूलता, उपनयन की सुसंगत सामाजिक दायित्वों के व्यवस्थित निष्पादन का मनभावन त्योहार है. हर्ष राय ने डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के शैक्षिक उद्देश्यों और अभिभावकों-छात्रों के लिए अपने दायित्वों के निर्वहन के अनुगामी मूल को केन्द्र में रख कर संस्कृत भाषा के शब्द ‘होली’ और अंग्रेज़ी भाषा के शब्द ‘Holy’ की अद्वितीय और अद्भुत संयोग संधि को अपनी प्रशस्ति में विस्तार प्रवाह देते हुए कहा कि होली के सद्भावना का रंग होली यानी पवित्रता के भाव से संतुलित होता है. होली का अर्थ पवित्रता, धार्मिकता, शुद्धता और अपनी पावनी परम्पराओं के निर्वाह का द्योतक है. यह शब्द किसी चीज या व्यक्ति को विशेष रूप से धार्मिक या आध्यात्मिक महत्व के साथ उपस्थित होकर दर्शाता है. वस्तुतः होली हमें अपने मन को विकारमुक्त कर धार्मिक रूप से शुद्ध और सम्माननीय मानवता के प्रति समर्पित रहने की व्यवस्था देती है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का शैक्षिक अनुसंधान ये कहने को तत्पर है कि हम छात्रों में शोध, अनुसंधान, चिन्तन, मनन, पठन, पाठन, अनुराग, अनुरोध, सहजता, समग्रता, गहनता आदि के ज़रिए उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में स्थापित करने का पवित्र प्रयास कर उल्लेखनीय शैक्षिक परिणाम और परिमाण देने को हरसिद्धि प्रयासरत हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने छात्रों के समक्ष विद्यालय के सुसंस्कृत और उच्चशिक्षित संकाय परिषद को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि होली के रूप में प्राचीन पर्व की यह सुंदरता है कि इनके पीछे छुपे पौराणिक राज हमें दीर्घ आकर्षित करते हैं. उन्होंने होली के अभिप्राय और इतिहास पर अपने शब्द निवेश में कहा कि होलिका दहन का पर्व हमें संदेश देता है कि ईश्वर अपने अनन्य भक्तों की रक्षा के लिए सदा उपस्थित रहते हैं. होलिका दहन, होली त्योहार का पहला दिन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के रूप में हम सबको अपनी रम्यता का प्रस्तावना देता है. आज डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में रंगों से खेलने का प्रयोजन हमें अच्छाई की विजय के उपलक्ष्य आयोजन का शैक्षिक बल और बौद्धिक हल देता है. विद्यालय परिवार के बीच विद्यालय क्रीड़ा स्थल पर प्रतीकात्मक होलिका दहन के हर्षोल्लास के साथ रंग खेलने का विधान हमारे सभी छात्रों, शिक्षकों को अबीर, गुलाल की पवित्र भूमिका की बंधुता के अनुचर और अनुच्छेद के अभिभावक के रूप में उपस्थित रहने की ज़िम्मेदारी देता है. इसीलिए दृढ़ता से संकल्पबद्ध हैं कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की शैक्षिक भूमि हमारे शिक्षकों और छात्रों के अनुव्रत श्रम से उर्वर होती रहे, ताकि हम सदैव सफलता के रंग से बना गुलाल प्रबंधन, संकाय, अभिभावक और छात्र समुदाय के चेहरे पर लगा सकें। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के भव्य और सुसज्जित परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह के उल्लासपूर्ण वातायन में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के अमित कुमार राय, नरेंद्र राय, जोखन यादव, दुर्गेश सिंह, नेहा राय, आरती सिंह, मधुलिका सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, पूजा सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।