गाजीपुर। ग्रिड पावर सिस्टम वाराणसी के प्रबंध निदेशक जी.पी. सिंह के निर्देशन में सप्ताह सुरक्षा के अंतर्गत खंड चतुर्थ, जमानियां के अंतर्गत उपखंड दिलदारनगर में कुल आठ उपकेंद्रों के संविदा कर्मियों को सुरक्षा और सही कार्यप्रणाली को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सर्किल मैनेजर विनय तिवारी ने सभी कर्मियों को लाइन अनुरक्षण को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके। शटडाउन प्रक्रिया में सख्ती, नियमों का पालन अनिवार्य – विनय तिवारी ने बताया कि संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, ग्लव्स पहनकर ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, शटडाउन प्रक्रिया के तहत अब किसी भी लाइनमैन को कार्य शुरू करने से पहले ऑन-ड्यूटी एसएसओ से लिखित अनुमति लेनी होगी, और कार्य विवरण को लॉग सीट में दर्ज करना अनिवार्य होगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि फील्ड निरीक्षण के दौरान यदि कोई लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करता पाया गया, तो न केवल संविदा कर्मी बल्कि संबंधित ऑन-ड्यूटी एसएसओ को भी कार्य से बर्खास्त कर दिया जाएगा। मदिरा सेवन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई सर्किल मैनेजर ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान मदिरा सेवन करने वाले कर्मियों या कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी संविदा कर्मियों को कंपनी द्वारा सुरक्षा किट उपलब्ध करा दी गई है, और इसका उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कर्मियों को अपने अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को सूचित करके ही कार्य पर जाने की हिदायत दी गई है।
