शिवकुमार
गाजीपुर। अपने मिठाई के लिए पूरे देश प्रदेश में और पूर्वांचल में डंका बजाने वाले अग्रवाल स्वीट्स होली के पावन पर्व पर गाजीपुर वासियों के लिए स्पेशल गुजिया इस बार पेश कर रहे हैं। इस संदर्भ में अग्रवाल स्वीट्स और रसोई के प्रोपराइटर रिंकू अग्रवाल ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि लगभग तीन दशकों से अपने मिठाई से और कैटरिंग से देश-प्रदेश और पूर्वांचल की सेवा कर रहा है। उत्कृष्ठ सेवा ही मेरी पहचान है, जिससे लोगों ने हमें और हमारी मिठाई को प्यार दिया जिससे आज वह घर-घर तक सबके लिए प्रिय बनी हुई है। उन्होने बताया कि इस बार होली में अग्रवाल स्वीट्स स्पेशल गुजिया बना रही है। उन्होने बताया कि हमारे यहां की गुजिया शुद्ध देशी घी, ड्राई फ्रूड से बनी होती है। लोगों के स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है। उन्होने बताया कि होली प्रेम और भाईचारा का त्यौहार है। यह गुजिया सबके दिलों में मिठास घोलेगी।