Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुहम्‍मदाबाद तहसील में कन्‍या जम्‍नोत्‍सव का हुआ आयोजन

मुहम्‍मदाबाद तहसील में कन्‍या जम्‍नोत्‍सव का हुआ आयोजन

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश भारत संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11-3-2025 को मोहम्मदाबाद  तहसील सभागार में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 40 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाते हुए उनको बधाईयां दी गयी व  उप-जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद डॉ0 हर्षिता तिवारी द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अच्छे से पालन पोषण देने के साथ उनको शिक्षित कर आत्म निर्भर बनाने हेतु बच्चियों के परिजनों को प्रेरित करते हुए उनकी माताओं को उपहार स्वरूप बेबी किट एवं तौलिया का वितरण किया गया । इसके साथ ही बच्चियों को शासन द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर मुहम्दाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ० आशीष राय ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह व आशा आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर उपखंड दिलदारनगर के समस्त संविदा कर्मियों को दी गई सुरक्षा प्रशिक्षण

गाजीपुर। ग्रिड पावर सिस्टम वाराणसी के प्रबंध निदेशक जी.पी. सिंह के निर्देशन में सप्ताह सुरक्षा …