Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: माइनर में अधिक पानी आ जाने से चिंतित है गेंहू के किसान

गाजीपुर: माइनर में अधिक पानी आ जाने से चिंतित है गेंहू के किसान

गाजीपुर। ठेकमा राजवाहा से जखनिया कुडिला  तक आने वाली शारदा सहायक खंड 23.  के अंतर्गत बारोडीह ,शेखपुर,नसुलहा गांव के ओर जाने वाले माइनर में अत्यधिक पानी आ जाने से गेहूं के खेत में पानी भरने को लेकर किसान भयभीत हैं। पूरे वर्ष नहर में पानी नहीं आया ना तो खरीफ की खेती के लिए ना तो गेहूं की खेती करने के लिए पूरे सीजन में पानी नहीं आया जब गेहूं कटाई का समय आ गया है ।तो नहर में पानी छोड़ा गया है ,अब नहर के माइनर में पानी आ जाने से गेहूं की फसल बचाने के लिए किसान रात में जागकर माईनर की निगरानी कर रहे हैं की कही नहर तोड़कर गेहूं की फसल को जलमग्न ना कर दे ।बारोडीह गांव के विनोद दीक्षित ,रमाकर पांडे ने बताया कि गेहूं की फसल की बुवाई से लेकर सिंचाई करने तक पानी नहीं आया। अब गेहूं कटाई करने के समय माईनर में अत्यधिक पानी आ रहा है ।जिससे यह पानी गेहूं के खेत में नहर तोड़कर गया तो कटाई भी करना मुश्किल होगा। खडी पकी फसल बेकार हो जायगी । जिसे अभिलंब पानी की क्षमता कम कर कर दी जाए ।अन्यथा किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …