गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने बताया कि हिंदू और मुसलमान भारत माता के दोनो आंखे है। आजादी के जंग में दोनो ने भी अपनी कुर्बानी दी है, आजाद भारत के विकास में दोनो का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि होली, रमजान और ईद त्यौहार प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है इसे हिंदू-मुसलमान आपस में मिलजुलकर मनाये और प्रदेश में गंगा-जमुनी संस्कृति को कायम रखने में महत्वपूर्ण योगदान दें। मुकेश यादव ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति कर रहें है जिससे प्रदेशवासियो को सर्तक रहना होगा और किसी के बहकावे में न आकर आपसी भाईचारा कायम रखना होगा।
