Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हिंदू और मुसलमान भारत माता की है दोनो आंखे, आपसी भाईचारे के साथ मनायें होली, रमजान और ईंद का त्‍यौहार- मुकेश यादव

हिंदू और मुसलमान भारत माता की है दोनो आंखे, आपसी भाईचारे के साथ मनायें होली, रमजान और ईंद का त्‍यौहार- मुकेश यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुकेश यादव ने बताया कि हिंदू और मुसलमान भारत माता के दोनो आंखे है। आजादी के जंग में दोनो ने भी अपनी कुर्बानी दी है, आजाद भारत के विकास में दोनो का महत्‍वपूर्ण योगदान है। उन्‍होने कहा कि होली, रमजान और ईद त्‍यौहार प्रेम और भाईचारे का त्‍यौहार है इसे हिंदू-मुसलमान आपस में मिलजुलकर मनाये और प्रदेश में गंगा-जमुनी संस्‍कृति को कायम रखने में महत्‍वपूर्ण योगदान दें। मुकेश यादव ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति कर रहें है जिससे प्रदेशवासियो को सर्तक रहना होगा और किसी के बहकावे में न आकर आपसी भाईचारा कायम रखना होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …