गाजीपुर । क्षेत्र के पी जी कालेज भुड़कुड़ा स्थित रामकरन रंगशाला मे कुलाधिपति एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उ प्र के आवाह्न पर प्रायोजित पढ़ें महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय, नशामुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत, पर प्रतिज्ञा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल ने सभी छात्र/ छात्राओं का पढ़े महाविद्यालय/ बढ़े महाविद्यालय अभियान को सफलता के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया ! अभियान चलाकर भारत को नशामुक्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया! सह संयोजक डा प्रदीप राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय भारत को दहेज मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना समाज का दायित्व बनता है। जिसके लिए छात्र/ छात्रा सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लेने के साथ ही समाज को इसके लिए जागरूकता लाने के छात्र आगे आवे ,साथ ही समाज को जागरूक करे ! कार्यक्रम में प्रो सत्य प्रकाश सिंह , प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो संजय कुमार, डा धनन्जय उपाध्याय, डा राजेश केशरी,डा सन्तोष मिश्रा,डा विजय बहादुर यादव, अश्विन सिंह सहित काफी संख्या मे छात्र छत्राएं रही ।
