Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर ग्रामीण अंचलो में चलाया गया जागरूकता अभियान

गाजीपुर: अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर ग्रामीण अंचलो में चलाया गया जागरूकता अभियान

गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को वृहद रूप से मनाए जाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित गतिविधि के आयोजन हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम मे आज दिनांक 07.03.25 को जनपद गाजीपुर के ग्राम पंचायत महराजगंज व ग्राम पंचायत बबेङी में महिला कल्याण विभाग व ब्रेक थ्रु ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे किशोरी ग्रुप व ग्रामीण महिलाओं के साथ गतिविधि की गयी जिसमें किशोरियों के भविष्य के सपने व उनके प्रेरणास्त्रोत पर खुल कर बात की और महिलाए भी अपने रोजमर्रा के जीवन में होने वाले अनुभव को साथ में सांझा की इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग के वन स्टाप सेंटर  की सेन्टर मैनेजर प्रियंका प्रजापति व चाइल्ड लाइन से सुपरवाइजर  प्रियंका यादव द्वारा सभी को हेल्प लाइन नंबर 181 ,112 , 1098 ,1090 , 102 , 108 ,1076  इत्यादि के कार्य प्रणाली के विषय में जानकारी दी व साथ ही घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न ,बाल विवाह , बाल अपराध (पाक्सो ) , महावारी के दौरान की सफाई व विभाग की समस्त योजनाओ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी ।  उक्त दोनो स्थानो के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी  गीता श्रीवास्तव , सेन्टर मैनेजर प्रियंका प्रजापति मनो -सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहां , चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर प्रियंका यादव , ब्रेक थ्रु से जिला समन्वयक नंदिनी , ब्लाक को-ऑर्डिनेटर उजमा परवीन कम्युनिटी डेवलपर नासरीन फातिमा व किशोरी ग्रुप से अंशु , नेहा, निशा , संजना , सोनम, ब्युटी , सुनीता , सीमा , हिना , अनीता आदि उपस्थित रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …