Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में पढ़ें महाविद्यालय-बढ़ें महाविद्यालय कार्यक्रम हुआ आयोजित

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में पढ़ें महाविद्यालय-बढ़ें महाविद्यालय कार्यक्रम हुआ आयोजित

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में आज छात्र/छात्रों को पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत एवं दहेज मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। सत्यदेव डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन आज धूमधाम से महाविद्यालय के प्रांगण में मनाया गया जिसमें  दहेज मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत एवं पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के एवं महाविद्यालय के अन्य सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने कहा कि यह शिविर आपके अंदर छुपी हुई शक्ति को उजागर करता है एवं राष्ट्र के निर्माण में आपके सहयोग को बढ़ाता है। यह कार्यक्रम न सिर्फ आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करता है बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में आपकी सहभागिता की नींव को और मजबूत करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने वृक्ष लगाओ एवं प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रम को भी संपन्न किया। आज शिविर के पांचवे दिन समस्त शिविरार्थियों को महाविद्यालय के प्रांगण में डॉक्टर कृपा शंकर सिंह ने  दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत  की शपथ दिलाई। समस्त बच्चों ने खुले मन से इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं कहा कि भारत के विकास में हम विद्यार्थियों का योगदान हमारे देश को शक्तिशाली और संवृद्ध करेगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ रोहित कुमार सिंह जी ने कहा कि नशे के सेवन से आर्थिक रूप से व्यक्ति कमजोर तो होता ही है साथ ही साथ उसके निर्णय लेने की क्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे के व्यक्ति का परिवार और समाज में पतन होना प्रारंभ हो जाता है। अतः हम सभी को किसी भी प्रकार से नशे के सेवन से बचना चाहिए। प्राचार्य जी ने पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां एवं बेटियों के सशक्तिकरण पर भी जोड़ दिया। I महाविद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए आह्वाहन किया कि आज के समय में बिना आपके सहयोग का कोई भी कार्य संभव नहीं है इसलिए आप लोग महाविद्यालय के हर एक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए और अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र को मजबूत करने में अपना अमूल्य सहयोग दीजिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक  वरुण कुमार चौबे,ट्विंकल श्रीवास्तव ,मोती कुमार वर्मा, जेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, स्मिता सहाय,सरोज यादव, क्षमा मिश्रा, शैलेश आनंद, अनुराग चतुर्वेदी, डॉक बृजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: ऑनलाइन जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …