गाज़ीपुर। शासन के निर्देशानुसार आज गोपीनाथ पीजी कालेज में “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” एवं “दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत मानचित्र की आकृति बनाकर पठन-पाठन का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागण कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ एकत्रित होकर पठन कार्य किया इसके साथ ही छात्राओं को दहेज मुक्त एवं नशा मुक्त से संबंधित शपथ दिलाई गई। प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि अध्ययन छात्र का धर्म है अध्ययन द्वारा व्यक्ति जीवन के उच्चतम शिखर तक पहुंच सकता है, अपनी बौद्धिक, शारीरिक एवं सामाजिक क्षमता का विकास करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बन कर देश के विकास में भी सहयोग करता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली व चीफ प्राक्टर डॉ गिरिश चंद्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, जीवन में पुस्तकों के महत्व को समझना वर्तमान तकनीकी युग में हम सभी पुस्तकों से कहीं ना कहीं दूर हो रहे हैं विशेषकर छात्र-छात्राएं, जबकि छात्र-छात्राओं को न केवल अपने पाठ्यक्रम की ही पुस्तक पढ़नी चाहिए बल्कि अन्य पुस्तकों का भी पठन करना चाहिए। वास्तव में अच्छी पुस्तकें मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य हेतु लाभदायक होती हैं। इस अवसर पर समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारीगण तथा एनएसएस छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
