गाजीपुर। जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), गाजीपुर के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 60 विद्यार्थीयों को इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, पटना तथा फोरेन्सिक साइंस लोवोरेटरी, पटना में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विजिट प्रभारी सुधीर विश्वास, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाईस्कूल, कटरियां तथा सह प्रभारी, शैलेन्द्र कुमार स०अ० राजकीय हाईस्कूल. कटरियां थे। इस शैक्षणिक यात्रा के द्वारा विद्यार्थीयों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई तकनीकी. उत्पादों प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान किया गया तथा विद्यार्थीयों को फोरिसिक विज्ञान की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सी०चन्द्रशेखरन् ने कहा कि विद्यार्थी जब किताब पढ़ने के बजाय वास्तविक जीवन में चीजों को देखते है, तो वे चीजों को बेहतर ढंग से समझते है और उन्हें लम्बे समय तक याद रखते हैं। शैक्षणिक यात्रा से विद्यार्थीयों में व्यावहारिक अनुभव टीम वर्क, एवं सहयोग की भावना विकसित होती है।
