गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में राज्यपाल की प्रेरणा एवं डा० एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय लखनऊ तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर के दिशा निर्देशन में दिनांक 07.03.2025 को “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम तथा सामजिक कुरीतियों के अन्तर्गत “दहेज मुक्त भारत’ एवं “नशा मुक्त भारत” के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रम अपरान्ह 12.15 बजे आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे | सबने सामजिक कुरीतियों के अन्तर्गत “दहेज मुक्त भारत’ एवं “नशा मुक्त भारत” के लिए शपथ ली | माननीया राज्यपाल महोदया एवं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाये जा रहे इस को सफल बनाकर देश की दहेज़ मुक्त, नशा मुक्त, स्वस्थ, प्रगतिशील व समृद्ध राष्ट्र हेतु सबने प्रतिज्ञा ली और अपने परिवार. मित्रों, और समुदाय को प्रेरित करने हेतु निश्चय किया | “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” का उद्देश्य महाविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना और छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। महाविद्यालयों का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक, मानसिक और नैतिक दृष्टिकोण से छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। जब हम महाविद्यालयों की बात करते हैं, तो हम केवल एक शैक्षिक संस्थान की बात नहीं करते, बल्कि एक ऐसी जगह की बात करते हैं, जहां से हमारे छात्रों का भविष्य संवरता है और समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा० अमित प्रताप ने किया | कार्यक्रम में डा० नीतू सिंह, डा० दिनेश सिंह, डा० अजातशत्रु सिंह, राहुल आनंद सिंह, डा० पुष्यमित्र तिवारी, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे |
