Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: बदमाश ने पुलिस पर किया फायरिंग, जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

गाजीपुर: बदमाश ने पुलिस पर किया फायरिंग, जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक  जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध  चलाए जा रहे  अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में चौकी प्रभारी भड़सरा मय टीम द्वारा  धरमरपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि भड़सरा की तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बिना हेलमेट  बैठे हुए चले आ रहे थे जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल पुलिस पर चढ़ाते हुए जमानिया की तरफ भागने लगे | चौकी प्रभारी द्वारा जरिये दूरभाष थाना प्रभारी को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया | सूचना पर अग्रिम करवाई करते हुए थाना प्रभारी मय टीम द्वारा बदमाशो को जमानिया पुल की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया गया ग्राम धरमरपुर पुलिया के पास  पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से  देशी  तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरछार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC करंडा भेजा जा रहा है। एक अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा का उठाकर मौके  से भागने मे सफल रहा  | अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम कमलेश उर्फ़ छागुर यादव पुत्र उमराव यादव उम्र 39 निवासी बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर बताया । भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि पूर्व मे मै कई घटनाओ मे शामिल रहा हूँ पकड़े जाने के डर से मै फायर करते हुए भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए |गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पता कमलेश उर्फ़ छागुर यादव पुत्र उमराव यादव उम्र 39 निवासी बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: ऑनलाइन जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …