गाजीपुर। सीएमओ गाजीपुर डॉ सुनील पांडेय के औचक निरीक्षण में पाए गए अनुपस्थिति अनियमितता पर की गई कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आरपी यादव के सभी अधिकार वापस लौटा दिए गए। सीएमओ गाजीपुर डॉ सुनील पांडेय द्वारा 24 फरवरी को खानपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जहां सीएमओ के अनुसार बीस में पांच चिकित्सक सहित 16 चिकित्साकर्मी गायब मिले थे। खानपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी यादव ने बताया कि जो चिकित्सक बाहर ड्यूटी पर गए थे उन्हें भी अनुपस्थित दर्शा दिया गया था। सीएमओ ने इस निरीक्षण रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए खानपुर अस्पताल के सभी अनुपस्थित चिकित्सकों सहित चिकित्सा कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने और सैदपुर के अधीक्षक डॉ संजीव सिंह को खानपुर का चार्ज संभालने का निर्देश दिया था। भाजपा द्वारा खानपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बनाये गए वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पांडेय ने इस कार्यवाही का विरोध करते हुए खानपुर अस्पताल का भौतिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य मंत्री एवं आयुष राज्यमंत्री से आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। सोमवार को सीएमओ डॉ सुनील पांडेय ने दंडात्मक कार्यवाही को निरस्त करते हुए। सभी चिकित्साकर्मियों के वेतन भुगतान किए जाने के साथ ही डॉ आरपी यादव को खानपुर स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकार को बहाल करने का निर्देश जारी कर दिया है।
