Breaking News
Home / अपराध / चारपहिया वाहन की चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मौत

चारपहिया वाहन की चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मौत

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम के  निवासी  पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की बुधवार की रात्रि‍ मोटरसाइकिल से 8 बजे के लगभग डुबकियां पेट्रोल पम्प के समीप धक्का लगने से सिर मे गंभीर चोट आने से तत्काल मौत हो गयी। मृतक रामलोचन  स्व. उदयनाथ सिह यादव पीटी मास्टर के बङे पुत्र थे। जो सोन्हुली ग्राम के रसूलपुर चॊकहवा गांव के निवासी थे। पूर्व ग्राम प्रधान के रूप मे गांव सहित पूरे क्षेत्र मे काफी लोक प्रिय थे। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से बुधवार की रांत्री मे एक शादी मे शरीक होने के लिए वाराणसी गये थे घर लॊटते समय डुबकिया पेट्रोल पम्प के समीप फोर ह्वीलर से धक्का लगने से हेलमेट दूर जा गिरा तथा शिर मे गंभीर चोट आने से तत्काल दम तोङ दिया। मृतक  के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये हॆ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: ऑनलाइन जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …