Breaking News
Home / अपराध / मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर शास्‍त्री नगर गाजीपुर में राज्‍य कर्मचारी बीमा योजना के तहत पांच हजार मरीजो को हुआ ईलाज

मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर शास्‍त्री नगर गाजीपुर में राज्‍य कर्मचारी बीमा योजना के तहत पांच हजार मरीजो को हुआ ईलाज

गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर शास्‍त्री नगर गाजीपुर में राज्यकर्मचारी बीमा योजना के अंर्तगत लगभग पांच हजार मरीजो का इलाज है। यह जानकारी हास्पिटल के निदेशक डॉ. बीती सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को दी है। उन्‍होने बताया कि राज्‍यकर्मचारी बीमा योजना में जिस सरकारी या प्राईवेट संस्‍थान में 10 से ज्‍यादा कर्मचारी कार्यरत हों और उनका वेतन चार हजार रूपये से ज्‍यादा हो तो वह राज्‍यकर्मचारी बीमा योजना का लाभ ले सकते है। उन्‍होने बताया कि मां कवलपती हास्पिटल की प्राथमिकता स्‍वस्‍थ्‍य गाजीपुर की है, इसी क्रम में प्रत्‍येक माह के चौथे मंगलवार को निशुल्‍क ब्‍लड प्रेशर, सुगर और हिमोग्‍लोबिन की जांच होती है। प्रत्‍येक मंगलवार को निशुल्‍क ओपीडी का आयोजन होता है। इस अस्‍पताल में 24 घंटे आईसीयू की सुविधा, नार्मल डिलेवरी, आक्‍सीजन और एम्‍बुलेंस की सुविधा उपलबध है। यहां पर स्‍त्रियो का प्रसव, नार्मल और सिजेरियन के द्वारा होता है। बाझपन, प्रदर रोग आदि का ईलाज होता है, यहां पर परिवारनियोजन की सलाह और कापर-टी की सुविधा उपलब्‍ध है। उन्‍होने बताया कि हमारे हास्पिटल में बेटी पैदा होने पर परिजनो से कोई शुल्‍क नही लिया जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

भारतीय संविधान का उल्लंघन कर बौद्ध विरासत पर डकैती करने का प्रयास- शीलबचन भन्ते

गाजीपुर। बोधगया बिहार के बौद्ध मंदिर पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर गाजीपुर में …