गाजीपुर। विद्युत संविदाकर्मी के मौत के मामले में सोमवार की देर रात अधिशासी अभियंता आशीष कुमार का स्थानांतरण शासन ने जौनपुर कर दिया। यह जानकारी प्रभारी अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को दी है। अकुशल संविदाकर्मी की मौत के प्रकरण का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए एसडीओ दिलीप साहू, जेई अशोक कुमार को निलंबित कर दिया और अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को चार्जशीट जारी कर दिया, जिसको लेकर विद्युत मजदूर पंचायत ने पंचायत के संगठन के पदाधिकारियों ने तत्काल बैठक कर न्याय की गुहार लगायी और अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। कहा कि शासनादेश के अनुसार कुशल संविदाकर्मी का काम अकुशल से लिया जा रहा था जिसके चलते देवेंद्र राय अकुशल संविदाकर्मी की मौत हो गयी। नियम के तहत अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई होनी चाहिए। सोमवार की देर रात मुख्यालय ने अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण विद्युत वितरण खंड बदलापुर जौनपुर में कर दिया।
