Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / संविदाकर्मी लाइनमैन के मौत के मामले में एसएसओ टर्मिनेट, दो निलंबित व एक के खिलाफ चार्जशीट

संविदाकर्मी लाइनमैन के मौत के मामले में एसएसओ टर्मिनेट, दो निलंबित व एक के खिलाफ चार्जशीट

गाजीपुर। बिजली के पोल पर फॉल्ट दुरुस्त कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो जाने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं, दो लोगों के निलंबन के साथ एक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल गई है।जानकारी के अनुसार, SSO अवधेश पाल को टर्मिनेट किया गया है। अवर अभियंता करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र अशोक कुमार और उपखंड अधिकारी दिलीप साहू को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार को चार्जशीट करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि एक दिन पहले बिजली के पोल पर फॉल्ट दुरुस्त कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई थी। इसके बाद पावर हाउस के कर्मचारी अपना-अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गए। मृतक का शव पांच घंटे तक बिजली के तार पर लटका रहा।नाराज ग्रामीणों ने गाजीपुर के चितबड़ागांव-दुबिहा-रसड़ा मार्ग जाम कर दिए। मुहम्मदाबाद एसडीएम हर्षिता तिवारी, बिजली निगम के एसडीओ दिलीप साहू के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया था। लठठूडीह गांव में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसे दुरुस्त करने के लिए संविदा पर तैनात लाइनमैन देवेंद्र राय (50) बिजली के पोल पर दोपहर पौने एक बजे चढ़ा था। ग्रामीणों के मुताबिक पोल पर चढ़ने से पहले उन्होंने करीमुद्दीनपुर पावर हाउस से शटडाउन लिया था। फाॅल्ट दुरुस्त करने के दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने लगा, जिससे देवेंद्र राय की मौत हो गई और शव तारों पर लटक गया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर पावर हाउस के कर्मचारी अपना-अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर मौके से नदारद हो गए। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सवा तीन बजे चितबड़ागांव-दुबिहा-रसड़ा मार्ग जाम कर दिया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची। मुहम्मदाबाद एसडीएम हर्षिता तिवारी, सीओ शेखर सेंगर और एसडीओ दिलीप साहू भी पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि मृतक के पुत्र को नौकरी दी जाए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रकाशनगर, गाजीपुर में अप्रैल, 2025 से …