गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में आज पांच नए डायलिसिस बेड की सुविधा शुरू की गई है, जो कि Electronics Corporation of India Limited (ECIL), के Corporate Social Responsibility (CSR) पहल के तहत प्रदान किए गए हैं। पहले, कॉलेज में केवल 10 डायलिसिस बेड थे, जो गाजीपुर की बड़ी जनसंख्या के लिए अपर्याप्त थे। इसके कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, और वेटिंग लिस्ट 130 से 140 तक पहुँच जाती थी। लेकिन अब, पांच नए डायलिसिस बेड की शुरुआत से मरीजों को शीघ्र और सुलभ उपचार मिलेगा। इस अवसर पर गोराबाजर 200 शैया युक्त हार्सपटल में एक विशेष उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें Mr Anurag kumar Chairman & Managing Diretor (ECIL), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा, Mr.Sudhanshu kumar Executive Director(ECIL), Dr P Venu Babu Chief medical officer (ECIL), और इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडे और शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे। इसके साथ ही, उप प्रधानाचार्य डॉ. नीरज पांडे भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने (ECIL), CSR के इस महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और इसे गाजीपुर की जनता के लिए एक बड़ी राहत बताया। गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य Prof. Dr. Anand mishra ने इस अवसर पर (ECIL) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल अस्पताल की क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि मरीजों के उपचार में समय की बचत करेगा और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी पूरी कोशिश करेगा कि यह नई सुविधा उच्चतम मानकों पर दी जाए, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। हमारी प्राथमिकता गाजीपुर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, और यह नई सुविधा उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्राचार्य ने भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय के प्रति आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।