Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ग्रामीण अंचलों के नौजवानों को अतुल आटो देगी रोजगार, गाजीपुर में तहसील और ब्लाक स्तर पर बनाएगी सब डीलर

ग्रामीण अंचलों के नौजवानों को अतुल आटो देगी रोजगार, गाजीपुर में तहसील और ब्लाक स्तर पर बनाएगी सब डीलर

गाजीपुर। भारत के अग्रणी थ्री व्‍हीलर निर्माता कंपनी अतुल आटो लिमिटेड कंपनी को जिले में तहसील और ब्‍लाक स्‍तर पर सब डीलरों की आवश्‍यकता है। गाजीपुर में अतुल आटो के अधिकृत डीलर द हिंद आटो सेल्‍स रौजा गाजीपुर के प्रोपराइटर रिशू भाई ने बताया कि अतुल आटो भारत के प्रसिद्ध थ्री व्‍हीलर निर्माता कंपनी है जिसमे ई‍-रिक्‍शा, डीजल और सीएनजी थ्री व्‍हीलर का निर्माण होता है। ग्रामीण अंचलों में नौजवानों को रोजगार देकर भविष्‍य संवारने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि गाजीपुर में तहसील और ब्‍लाक स्‍तर पर सब डीलर बनाये जाएं जिससे कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके और नौजवानों को रोजगार। उन्‍होने बताया कि इच्‍छुक व्‍यक्ति मोबाइल नमबर 7355622662 और 9454070303 पर संपर्क करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर …