Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / होली, रमजान और ईद के त्यौहार पर द हिंद बजाज ने किया बंपर स्कीम का ऐलान, बाइक बाजार में मची हलचल

होली, रमजान और ईद के त्यौहार पर द हिंद बजाज ने किया बंपर स्कीम का ऐलान, बाइक बाजार में मची हलचल

गाजीपुर। भारत की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी बजाज आटो लिमिटेड के अधिकृत डीलर द हिंद बजाज रौजा गाजीपुर ने होली और रमजान और ईद के त्‍यौहार पर गाजीपुर बाइक ग्राहकों के लिए बंपर स्‍कीम का ऐलान किया है। जिससे बाइक आटो मोबाइल के बाजार में हलचल मच गयी है। द हिंद बजाज के प्रोपराइटर रिशू भाई ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि होली, रमजान और ईद के त्‍यौहार पर बाइक सवारों के लिए हम बंपर स्‍कीम लेकर आये हैं। एक स्‍कीम बजाज कंपनी दे रही है तो दूसरी स्‍कीम हमारे द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्‍होने बताया कि यह स्‍कीम एक मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।

  1. पल्‍सर 125 निओन और कार्बन के खरीद पर 2000 रुपये का डिस्‍काउंट
  2. पल्‍सर 150 एसडी और टीडी के खरीद पर 3000 का डिस्‍काउंट
  3. पल्‍सर एन 150 और एसडी व टीडी पर 3000 का डिस्‍काउंट कंपनी के तरफ से मिलेगा। इसके अलावा द हिंद बजाज के तरफ से 2500 हजार रुपये का एक्‍ससीरिज एकदम फ्री मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 9628372574 पर संपर्क करें।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर …