Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साहित्य चेतना समाज द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

साहित्य चेतना समाज द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया।कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आयुष कुमार सिंह ने प्रथम, आर.जे.एम.पब्लिक स्कूल मिर्जाबाद की कु.बीनू यादव ने द्वितीय एवं डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के अथर्व मंत्र व एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के कृष्णा गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु.साक्षी शुक्ला,आर.जे.एम.पब्लिक स्कूल के अमन यादव व कु.सलोनी कुशवाहा,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के कृष यादव एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल के वेदांश शर्मा प्रशंसित स्थान पर रहे। मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में लूर्दस कान्वेंट बा.इ. कालेज की कु.अनुष्का प्रजापति ने प्रथम,सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बशारत हुसैन ने द्वितीय एवं कतवारू यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रूहीपुर की कु.अंशिका यादव व एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के ओम यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।बैजनाथ इण्टर कालेज रौजा के पीयूष राजभर,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के अमित यादव व सुधीर यादव,सेन्ट जान्स स्कूल के प्रीतेश यादव एवं न्यू होराइजन एकेडमी के वेदान्त मिश्र प्रशंसित स्थान पर रहे। ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) में एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के सचिन यादव व विकास यादव ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं सेन्ट जान्स स्कूल के लक्ष्मीकांत यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल की कु.आराध्या तिवारी,माँ शारदा पब्लिक स्कूल चक ताजुद्दीन के अखिलेश यादव,एस.एस.पी.कान्वेंट के शुभांशु यादव, कु.अनुष्का यादव व रोहित यादव एवं लूर्दस कान्वेंट बा.इ.कालेज की कु.गरिमा यादव प्रशंसित स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) में आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग के देवांश जायसवाल ने प्रथम,सेन्ट जान्स स्कूल की कु.अनुष्का भारद्वाज ने द्वितीय एवं लूर्दस कान्वेंट बा.इ.कालेज की कु.अंशिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.आंचल प्रजापति व अंकिता राजभर,डी.ए.वी.इण्टर कालेज के विपिन कुमार,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के सुहान कन्नौजिया एवं इण्टर कालेज सुहवल के मनीष कुमार प्रशंसित स्थान पर रहे। चयनित प्रतिभागियों को 23 मार्च (रविवार) को आयोजित संस्था के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2025) में सम्मानित किया जाएगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर …