Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कूल गाजीपुर में मनाया गया कृमि मुक्ति सप्ताह

शाहफैज स्कूल गाजीपुर में मनाया गया कृमि मुक्ति सप्ताह

गाजीपु। शाह फैज़ विद्यालय में कृमि मुक्ति सप्ताह मनाया गया। लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह सप्ताह मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, विश्व की लगभग 24 प्रतिशत जनसंख्या मृदा संचारित कृमि (कृमि) से संक्रमित है। नतीजतन, भारत में 1 से 14 वर्ष की आयु के लगभग 241 मिलियन बच्चों को परजीवी आंतों के कीड़े होने का खतरा है, जिन्हें मृदा संचारित हेलमिन्थ्स के रूप में जाना जाता है। परजीवी कीड़े लोगों और जानवरों दोनों के लिए एक खतरा हैं। बच्चों के बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि के संक्रमण को रोकना असंभव है। कृमि संक्रमण बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है, उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरुद्ध कर सकता है। विद्यालय में कक्षा 2 से कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कृमि मुक्ति हेतु अल्बेंडाजोल की गोलियां बांटी गयीं। इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशक डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, मुख्य अध्यापिका चांदना श्रीवास्तव एवं सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …