Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव आईटीआई में विधि विधान से पूजापाठ के बाद शुरु हुआ प्रवेश

सत्यदेव आईटीआई में विधि विधान से पूजापाठ के बाद शुरु हुआ प्रवेश

गाजीपुर। प्रोफेसर सानंद सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव आईटीआई गाज़ीपुर ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के शुभारंभ के तुरंत बाद परिसर स्थित इष्ट देवों को सबके साथ प्रणाम कर आशीर्वाद लिया गया। सत्यदेव आईटीआई गाज़ीपुर जनपद का सबसे बेहतरीन, आईटीआई प्रशिक्षण का संस्थान जहां वर्कशॉप ,Lab बेहतरीन शिक्षक और पठन-पाठन का माहौल है।  जहां 24500 /तक की नौकरी की गारंटी है ।हम सब  बहुत मेहनत करके सत्यदेव आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतरीन रोजगार से नौकरी से जोड़ने का काम किया है। आपको भरोसा दिलाते हैं कि आप निश्चिंत होकर सबसे कम फीस में बेहतरीन शिक्षा के लिए सत्यदेव आईटीआई गाज़ीपुर में प्रवेश कराए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान, तुलसीपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला

गाजीपुर! निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …