Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / केएल इंटरनेशनल स्कूल, सकरा जैतपुरा, गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने किया शै‍क्षणिक भ्रमण

केएल इंटरनेशनल स्कूल, सकरा जैतपुरा, गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने किया शै‍क्षणिक भ्रमण

गाजीपुर। केएल इंटरनेशनल स्कूल, सकरा जैतपुरा, गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने आज ऐतिहासिक महत्व के स्थल लॉर्ड कॉर्नवालिस के मकबरे का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास और विरासत से रूबरू कराना था। सुबह विद्यालय परिसर से अध्यापकों के साथ रवाना हुए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लॉर्ड कॉर्नवालिस के मकबरे पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक शख्सियत और स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त की। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को लॉर्ड कॉर्नवालिस के जीवन, उनके द्वारा किए गए कार्यों और गाजीपुर से उनके संबंध के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं ने मकबरे की वास्तुकला और आसपास के परिवेश को ध्यान से देखा और समझा। इस दौरान उन्होंने कई सवाल भी पूछे, जिनका अध्यापकों ने संतोषजनक उत्तर दिया। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तियों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर मिला, जिससे उनकी समझ और ज्ञान में वृद्धि हुई। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो उन्हें कक्षा में पढ़ी हुई बातों को वास्तविक जीवन से जोड़ने में मदद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते रहेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान, तुलसीपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला

गाजीपुर! निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …