गाजीपुर। हीरो प्रिमियम बाइक के शोरुम हीरो प्रिमिया अतरौली से मंगलवार को बाइक रैली निकाली गयी। इस रैली को शिवा हीरो के सेल्स प्रबंधक अनिल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के संदर्भ में हीरो प्रिमिया के सेल्स मैनेजर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के बाइक राइडर्स को विश्वस्तरीय रेंज की बाइक उपलब्ध कराने के लिए यह जागरुकता बाइक रैली निकाली गयी है। यह रैली नंदगंज, सैदपुर, औडि़हार से होते हुए सभी मुख्य बाजारों में जायेगी और ग्राहकों को हीरो प्रिमियम बाइक प्रोडक्ट हार्ले डेविडसन, स्ट्रीम 250, स्ट्रीम 260, मैग्रिक 440, एक्स पल्स 210 और देश की लोकप्रिय ई-स्कूटर विदा के बारे में बताया जायेगा। उन्होने बताया कि विदा प्रदूषण मुक्त ई-स्कूटर है और इसमे डबल रिमूवर बैट्री लगाया गया है। भारत में पहली बार विदा में पीएमएसएम मोटर का प्रयोग किया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9151829892 पर संपर्क करें।
