Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर: स्कैन कोड के साथ पहली बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर: स्कैन कोड के साथ पहली बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर ने विश्वविद्यालय स्तर की सुविधाओं के साथ-साथ प्रवेश प्रक्रिया को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए इस वर्ष पहली बार स्कैन कोड आधारित ऑनलाइन प्रवेश फार्म की सुविधा शुरू की है। इस नवाचार के माध्यम से अभ्यर्थी अपने मोबाइल फोन से घर बैठे आसानी से प्रवेश फार्म भर सकते हैं, जिससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुलभ होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें शुद्ध और सुरक्षित पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, खेल गतिविधियों के लिए बेहतर खेल मैदान, एनएसएस, रोवर्स एवं रेंजर्स इकाइयां, थल एवं जल सेना की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई शामिल हैं। ये सुविधाएं छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ शारीरिक और सामाजिक विकास के अवसर प्रदान करती हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं रोवर्स एवं रेंजर्स में प्रदेश स्तर पर और विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं, जिससे महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गूंजता है। महाविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, बी.एड. और कृषि जैसे विविध संकायों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाती हैं, जो छात्रों को उनकी रुचि और कैरियर लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रोफेसर पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता और समर्पण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवेश फार्म और अन्य जानकारी के लिए कृपया महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर जाएं या स्कैन कोड का उपयोग करें और घर बैठे अपने मोबाइल से प्रवेश फार्म भर कर सबमिट करें दें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान, तुलसीपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला

गाजीपुर! निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …