Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में 50 कारीगरों को मिलेगा निशुल्क विद्युत चाक

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में 50 कारीगरों को मिलेगा निशुल्क विद्युत चाक

गाजीपुर। उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड समन्वित विकास कार्यक्रम अन्तर्गत माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के 50 परम्परागत कारीगरों का निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण एवं एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन डा0 संगीता बलवन्त, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री उ0प्र0, सरकार के द्वारा दिनांक 22.02.2025 को स्थान श्री राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर (कुम्हार वंशज) के प्रांगण में ग्रा0 व पो0 रौजा जल निगम रोड जन0 गाजीपुर में समय 11.00 बजे से किया जायेगा। चयनित लाभार्थी उक्त तिथि को समय से उपस्थित होकर निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करें एवं जागरूकता शिविर में विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करें। विशेष जानकारी हेतु मो0 नं0- 7380792768, 9151228275 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयन्ती मनाई गई

गाजीपुर। भूमिहार समाज के युवाओं द्वारा आज देश के महान क्रांतिकारी, किसान आंदोलन के नेता, …