Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बीएड परीक्षा केन्द्र पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में 10 परीक्षार्थियों को किया गया रेस्टिकेट

बीएड परीक्षा केन्द्र पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में 10 परीक्षार्थियों को किया गया रेस्टिकेट

गाजीपुर। परीक्षा केन्द्र पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में प्राचार्य जी के नेतृत्व में आन्तरिक उड़नदस्ते द्वारा सघन चेकिंग के साथ आज की बी एड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में महाविद्यालय की सुचितापूर्ण पुरातन परीक्षा ब्यवस्था कायम रही!!प्रवेश करते समय आन्तरिक उड़नदस्ते द्वारा सघन चेकिंग की गयी और कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंच सका! प्राचार्य जी के नेतृत्व में आन्तरिक उड़नदस्ते द्वारा सघन तलाशी लेने के कारण परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के पास लगातार दो दिनों तक अवैधानिक सामग्री प्राप्त होने दस परीक्षार्थियों को तत्काल रेस्टिकेट किया गया जिससे प्रभावित होकर और प्रवेश के समय प्राचार्य जी के नेतृत्व में आन्तरिक उड़नदस्ते द्वारा सघन चेकिंग के कारण कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर रहा है! जिसका परिणाम रहा कि आज बी एड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मे परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री के साथ पकड़ा नही जा सका! कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या १615 रही जिसमें 55 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गयें  ! आन्तरिक उड़नदस्ते में प्रो रमेश कुमार, प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, डा सन्ध्या गुप्ता, डा सन्तोष यादव, डा जय प्रकाश सिंह, डा प्रज्ञा तिवारी, डा कुशुमलता, अश्विनी सिंह दीक्षित, रिचा सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे और सुचितापूर्ण सघन चेकिंग कर प्रवेश के समय ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी जिससे कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …