Breaking News
Home / अपराध / सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम -सकरताली, निवासी प्लम्बर मिस्त्री,डब्लू पुत्र रामदुलारे राम उम्र 41 वर्ष, शेषनाथ यादव  पुत्र स्व पलटू, निवासी  सकरताली एक मोटरसाइकिल पर तथा कमलेश पाल पुत्र नन्दू पाल निवासी मढौली-थाना मंडुआडीह, जनपद -वाराणसी,जो सकरताली मे ही रहकर मजदूरी करता था अलग  मोटर साइकिल से विगत बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे,काम करके घर सकरताली वापस आ रहे थे। आते समय भुतहियाटांड रेलवे क्रासिंग के बाद बबेडी के पास अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने दोनों मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चपेट मे आने से तीनों ज़ख्मी लोगों को जिला चिकित्सालय मेडिकल ले जाया गया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को दवा इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।जहा पहुंचते ही डब्लू पुत्र रामदुलारे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि शेषनाथ यादव का इलाज ट्रामा सेंटर मे चल रहा है। मृतक डब्लू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी होते ही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने ट्रामा सेंटर के मर्चरी हाउस पंहुच कर शोकं संतप्त परिजनों से मिलकर शीघ्र पोस्टमार्टम हेतु प्रयास किया तथा घायल शेषनाथ से भेंटकर उनका हाल जाना।मृतक की पत्नी गीता देवी एवं मृतक के तीन अबोध पुत्रों का रो रो कर बुरा हाल है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …