Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / खेल विषयक प्रतियोगिता में सेंट जांस स्कूल की कुमारी शिवांगी प्रथम

खेल विषयक प्रतियोगिता में सेंट जांस स्कूल की कुमारी शिवांगी प्रथम

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) हेतु ‘खेल’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जान्स स्कूल की कु.शिवांगी चतुर्वेदी ने प्रथम,न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर के बृजेश यादव ने द्वितीय एवं स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर के प्रत्यूष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।न्यू होराइजन एकेडमी की कु.सोनाली पाल,दानिश मेमोरियल पब्लिक स्कूल जंगीपुर की कु.जोहरा जावेद,स्कॉलर्स एकेडमी कु.वंशिका सिंह,आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर के अश्वनी सिंह एवं शिवशक्ति पब्लिक स्कूल नेवादा के प्रशान्त शर्मा प्रशंसित स्थान पर रहे। मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) हेतु ‘शिक्षा’ विषयक प्रतियोगिता में प्रेसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी की कु.श्रेया पाण्डेय ने प्रथम,स्कॉलर्स एकेडमी के सुधीर कुमार द्वितीय एवं आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर की कु.आराध्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।न्यू होराइजन एकेडमी की कु.रीत तिवारी,राहुल सांकृत्यायन उ.मा.वि.गौसपुर की कु.मुस्कान यादव,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.आयत फातिमा,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.वैभवी उपाध्याय एवं मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर की कु.अनन्या यादव प्रशंसित स्थान पर रहीं। ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) हेतु ‘ विज्ञान’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आर्यन व पीयूष सिंह कुशवाहा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं सक्सेस एजुकेशन फाउण्डेशन जंगीपुर की कु.शिवांगी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।श्रीराम पब्लिक स्कूल बवाड़ा के स्वतंत्र उपाध्याय व कु.साक्षी श्रीवास्तवा,शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.भावना सिंह व कु.श्रेया यादव एवं सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.भाव्या राय प्रशंसित स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग  (कक्षा ग्यारह व बारह) हेतु ‘भारतीय पत्रकारिता’ विषयक प्रतियोगिता में लूर्दस कान्वेंट बा.इ.कालेज की कु.शिक्षा यादव व कु.स्तुति पाण्डेय ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.तनु राज गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट जान्स स्कूल की कु.यशस्वी तिवारी व कु.अनुष्का भारद्वाज,लूर्दस कान्वेंट बा.इ. कालेज की कु.संजना यादव,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.दिव्या यादव एवं राजकीय बा.इ.कालेज की की कु.सोनल कुशवाहा प्रशंसित स्थान पर रहीं। मूल्यांकन शिवपूजन इण्टर कालेज मलसा के शिक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने किया।चयनित प्रतिभागियों को संस्था के आगामी मार्च में आयोजित होने वाले चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव) में सम्मानित किया जाएगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …