गाजीपुर। 23 मार्च को लंका मैदान में आयोजित वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 11फरवरी को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिश्रबाजार मुहल्ले मे कायस्थ बन्धुओं से सम्पर्क कर इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील किया। इस दौरान महासभा की पुर्व महिला जिलाध्यक्ष नन्दिनी श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज समाज में एक नई सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर में बैठकर राजनीतिक एवं सामाजिक टिप्पणी करने के बजाय सड़कों पर उतरकर अपनी एकता और ताकत दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर में बैठकर कुछ हासिल नही होगा लोकतंत्र मे हमें अपनी गिनती करानी होगी।उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले कायस्थ समाज के सामने सियासी दलों की उपेक्षा के चलते पहचान का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब समाज किसी के सामने हाथ फैलाने के बजाय अपनी ताकत के बल पर राजनीतिक मुकाम हासिल करेगा। इस सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से पियूष श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रणजीत श्रीवास्तव, उपस्थित थे।
